बकुची
परिचय – बकुची का पोंधा होता है, पत्ते ग्वार के समान होते है, फूल और फल
गुच्छों में आते है |
उसमे बीज काले और गोल होते है |
उपयोग – भूक लाती है, सफेद दाग, खुजली और कोड को ठीक करती है |
कफ के बुखारो के लिए लाभदायक है |
बकुची शरीर के वर्ण को सुन्दर बनाती है |
रक्त पित्त का नाश करती है |
ह्रदय का हित करने बाली है |
स्वास और कोड का नाश करने वाली है |
केशो को लम्बे और घुघराले बनाती हैं |
त्वचा को सुन्दर और कोमल करती है |
वमन और कफ के लिए लाभदायक है |
Nice efforts … will you be posting more?
ReplyDelete